एनएचआरसी ने यूपी-हरियाणा के अधिकारियों को नोटिस भेजा

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ शहरों में डूबने व करंट लगने की हालिया घटनाओं में कई लोगों की मौत पर चिंता...

एनएचआरसी ने यूपी-हरियाणा के अधिकारियों को नोटिस भेजा
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 Aug 2024 12:45 PM
हमें फॉलो करें

नई दिल्ली, एजेंसी।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ शहरों में डूबने व करंट लगने की हालिया घटनाओं में कई लोगों की मौत पर चिंता जताई है। आयोग ने शनिवार को इस संबंध में दोनों राज्यों के अधिकारियों को नोटिस जारी किया।

एनएचआरसी ने कहा, हाल की ये घटनाएं अधिकारियों द्वारा लापरवाही को दर्शाती है, जो चिंता का विषय है। आयोग ने उन मीडिया रिपोर्ट पर खुद ही संज्ञान लिया है, जिसमें कहा गया है कि एनसीआर में करंट लगने और उफनते नालों में गिरने के बाद डूबने से कुछ लोगों की मौत हुई है। ये नोटिस हरियाणा के गुरुग्राम और उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर समेत कुछ अन्य जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा गया है। इसमें चार सप्ताह के भीतर घटनाओं की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों पर की गई कार्रवाई और मृतकों के परिजनों को मिले मुआवजे को लेकर भी जानकारी देने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें