ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएनएचआरसी ने जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस भेजा

एनएचआरसी ने जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस भेजा

जम्मू। एजेंसी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को सोमवार को कारण...

एनएचआरसी ने जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस भेजा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 08 Sep 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू। एजेंसी

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को सोमवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उधमपुर जिले में दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 के बीच नकली दवा के सेवन की वजह से हुई 11 बच्चों की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

केंद्र शासित प्रदेश के मुख्य सचिव को भेजे नोटिस में चार हफ्ते में यह बताने को कहा गया है कि क्यों न आयोग प्रत्येक पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपये मुआवजा देने की अनुशंसा करे, जिनके मानवाधिकार का उल्लंघन हुआ है। आयोग ने जम्मू के सामाजिक कार्यकर्ता सुकेश सी खजूरिया की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए 'कसूरवार अधिकारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई रिपोर्ट भी तलब की है जिनकी लापरवाही की वजह से यह घटना हुई। गौरतलब है कि आयोग में दायर याचिका में खजूरिया ने लापरवाह सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और बच्चों को खोने वाले परिवारों को मुआवजा देने के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें