New Zealand Penalized Three Points Slips to Fifth in Test Championship खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड के तीन अंक कटे, पांचवें स्थान पर खिसका, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNew Zealand Penalized Three Points Slips to Fifth in Test Championship

खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड के तीन अंक कटे, पांचवें स्थान पर खिसका

न्यूजीलैंड के तीन अंक कटे, पांचवें स्थान पर खिसका टेस्ट चैंपियनशिप 03 अंक के

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 06:41 PM
share Share
Follow Us on
खेल : क्रिकेट - न्यूजीलैंड के तीन अंक कटे, पांचवें स्थान पर खिसका

न्यूजीलैंड के तीन अंक कटे, पांचवें स्थान पर खिसका टेस्ट चैंपियनशिप

03 अंक के साथ 15 फीसदी मैच का जुर्माना लगा

61.11 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है टीम इंडिया

दुबई, एजेंसी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के लिए उस पर तीन अंक का जुर्माना लगाया गया है जिससे टीम अंक तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गई है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा, इसके कारण अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में नया मोड़ आ गया है।

भारत को फायदा : न्यूजीलैंड के अंक काटे जाना भारत के लिए अच्छी खबर है जो अभी 61.11 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं और वह इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो मुकाबलों में जीत के बावजूद अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत अंक), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत अंक) और श्रीलंका (50 प्रतिशत अंक) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

अब मुश्किल हुई राह : हालांकि अंक गंवाना न्यूजीलैंड के लिए झटका है जो चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है। पहली विश्व टेस्ट चैंपियशिप के विजेता न्यूजीलैंड को अगर जून 2025 में होने वाले फाइनल में जगह बनानी है तो इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने के अलावा कई अन्य नतीजों के भी अपने अनुकूल रहने की उम्मीद करनी होगी। हेगले ओवल में आठ विकेट की जीत के बावजूद इंग्लैंड पहले ही डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है।

प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर एक अंक का जुर्माना

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड दोनों ने खराब हुए समय को ध्यान में रखने के बावजूद निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे। टीम पर प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर एक अंक का जुर्माना लगाया गया। दोनों कप्तानों - न्यूजीलैंड के टॉम लैथम और इंग्लैंड के बेन स्टोक्स - ने अपराध और प्रस्तावित दंड को स्वीकार कर लिया जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी। मैदानी अंपायर अहसान रजा और रॉड टकर, तीसरे अंपायर एड्रियन होल्डस्टॉक और चौथे अंपायर किम कॉटन ने आरोप लगाए जबकि मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी इलीट पैनल के डेविड बून ने जुर्माना लगाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।