त्योहारों से पहले नई दिल्ली स्टेशन पर होल्डिंग एरिया तैयार
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर त्योहारों के समय भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। इसमें लगभग 8000 यात्रियों को रखा जा सकेगा। अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को यहां...

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। त्योहारों के समय भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाया जा रहा होल्डिंग एरिया तैयार हो गया है। इसे अब अंतिम रूप दिया जा रहा है, जो अगले तीन से चार दिनों में पूरा हो जाएगा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इसका उद्घाटन किया जाएगा। इस होल्डिंग एरिया में लगभग आठ हजार यात्रियों को रखने की क्षमता है। अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले यात्रियों को होल्डिंग क्षेत्र में रखा जाएगा। ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने के बाद इन यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर इसी साल फरवरी में भगदड़ के दौरान कई लोगों की मौत से सबक लेते हुए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाने का फैसला लिया था।
प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या को सीमित करने के लिए रेलवे द्वारा देश के प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया तैयार किए जा रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी अजमेरी गेट की तरफ आरएलडीए (रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण) द्वारा होल्डिंग एरिया तैयार किया गया है। आगामी त्योहारों में इस होल्डिंग क्षेत्र का इस्तेमाल होना है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी 10 अक्तूबर को इसका उद्घाटन हो सकता है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि त्योहरी सीजन में अनारक्षित टिकट पर सफर करने वाले सभी यात्रियों को होल्डिंग एरिया से ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दिया जाएगा। इन यात्रियों के लिए विशेष गाड़ियों को प्लेटफॉर्म संख्या 16 से चलाया जाएगा। प्लेटफॉर्म पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। इस वर्ष अनारक्षित कोचों में भी सीमित संख्या में ही यात्रियों को सफर करने की अनुमति होगी। जीएम ने सभी विभागों से तैयारी की रिपोर्ट मांगी नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर आगामी त्योहारों के लिए किस तरह से तैयारी की गई है, इसे लेकर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने विभिन्न विभागों से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने आरपीएफ, रेलवे के वाणिज्य विभाग, स्टेशन निदेशक, आरएलडीए आदि से तैयारी को लेकर जानकारी मांगी है। इन तैयारियों की वह समीक्षा करेंगे और इसके बाद त्योहारों के लिए स्टेशन पर योजना को अंतिम रूप दिया जाएगा। भीड़ नियंत्रित करने के रहेंगे पूरे बंदोबस्त रेलवे अधिकारियों के अनुसार त्योहारों के समय सबसे अधिक भीड़ 16 से 18 अक्तूबर और 21 से 24 अक्तूबर के बीच रहने की उम्मीद है। इन दिनों के लिए विशेष बंदोबस्त रहेंगे, ताकि यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके। इन दिनों जहां विशेष गाड़ियों की संख्या को बढ़ाया गया है, वहीं रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ व वाणिज्यिक विभाग के कर्मचारी भी अधिक संख्या में तैनात रहेंगे। कर्मचारियों को न केवल प्लेटफॉर्म पर, बल्कि होल्डिंग एरिया के आसपास भी उचित संख्या में रखा जाएगा। होल्डिंग एरिया में ये सुविधाएं मिलेंगी - 22 टिकट काउंटर एवं पूछताछ केन्द्र खोले जाएंगे - 25 टिकट वेंडिंग मशीन होल्डिंग क्षेत्र में रहेंगी - 11 कर्मचारी यहां मोबाइल से यात्रियों के टिकट बनाएंगे - 06 से आठ फूड स्टॉल यहां पर खोले जाएंगे - 140 लोगों के लिए एक समय पर लघुशंका जाने की है व्यवस्था - 60 लोग एक समय पर शौच के लिए जा सकेंगे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




