Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीNew Delhi Education Directorate Invites Documents Verification Mathematics Teachers Training Hindi Competition and Science Articles

दस्तावेज आज करवा सकेंगे सत्यापित

नई दिल्ली में सहायक शिक्षक से टीजीटी पद पर प्रोन्नत शिक्षकों के दस्तावेज आज सत्यापित होंगे। गणित शिक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए प्रशिक्षण होगा। 16-18 सितंबर को हिंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।...

दस्तावेज आज करवा सकेंगे सत्यापित
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 19 Aug 2024 01:39 PM
हमें फॉलो करें

दस्तावेज आज करवा सकेंगे सत्यापित नई दिल्ली। सहायक शिक्षक से शिक्षा निदेशालय में टीजीटी के पद पर प्रोन्नत हुए शिक्षक दस्तावेजों का सत्यापन आज करवा सकेंगे। इस संबंध में उत्तरी जिला के उप शिक्षा निदेशक कार्यालय ने ज्ञापन जारी किया है। दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया मंगलवार सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम चार बजे समाप्त होगी।

गणित शिक्षकों की क्षमता का निर्माण होगा

नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय में कार्यरत टीजीटी गणित शिक्षकों की क्षमता का निर्माण किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने सर्कुलर जारी किया है। गुजरात के गांधी नगर आईआईटी में शिक्षकों को यह प्रशिक्षण मिलेगा। शिक्षकों को खिलौने और खेलों से गणित सिखाने का प्रशिक्षण मिलेगा।

हिंदी प्रतियोगिता आयोजित होगी

नई दिल्ली। राजनिवास मार्ग स्थित राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय में 16 सितंबर से लेकर 18 सितंबर तक हिंदी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने कला, संस्कृति और भाषा विभाग को पत्र लिखा है। इसमें स्कूल इमारत के उपयोग के लिए स्कूल प्रमुख से परामर्श लेने के निर्देश दिए गए हैं।

विज्ञान पत्रिका के लिए निदेशालय ने मांगे लेख

नई दिल्ली। शिक्षा निदेशालय ने त्रैमासिक विज्ञान पत्रिका नई उड़ान के लिए लेख आमंत्रित किए हैं। इस बार पत्रिका की थीम वैश्विक जल संकट-कारण, प्रभाव और समाधान है। छात्र सहित सभी हितधारक 27 अगस्त तक 500 से दो हजार शब्द सीमा में अपना लेख भेज सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें