खेल : नेपाल ने दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर रचा इतिहास
नेपाल ने विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले टी-20 में 19 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह नेपाल की पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पहली बड़ी जीत है। नेपाल ने 148 रन बनाए और वेस्टइंडीज को 129 रन पर रोक...

शारजाह, एजेंसी। नेपाल ने दो बार के विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को पहले टी-20 19 रन से हराकर इतिहास रच दिया। यह नेपाल की किसी पूर्ण सदस्य देश के खिलाफ पहली और सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2014 में अफगानिस्तान को हराया था लेकिन उस समय वह एसोसिएट सदस्य था। यह किसी पूर्ण सदस्य के खिलाफ नेपाल की पहली द्विपक्षीय सीरीज है। मैच में नेपाल के छह बल्लेबाजों ने कम से कम एक छक्का जड़ा। वहीं उसके सात में से छह गेंदबाजों ने कम से कम एक-एक विकेट झटका। नेपाल ने शनिवार को रोहित पोडेल (38), कुशल मल्ला (30), दीपेंद्र सिंह ऐरी (17) और गुलशन झा (22) की पारियों से आठ विकेट पर 148 रन बनाए।
उसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 129 रन पर रोक दिया। उसके लिए नवीन बिदाईसी ने सर्वाधिक 22, आमिर जंगू और फैबियन एलेन ने 19-19 रन का योगदान दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




