अंतरिम सरकार में तीन मंत्रियों ने शपथ ली
नेपाल में हालिया विरोध प्रदर्शनों के बाद, अंतरिम सरकार ने तीन मंत्रियों को शपथ दिलाई। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। नए मंत्री हैं रामेश्वर खनाल (वित्त), कुलमान घिसिंग (ऊर्जा) और...

काठमांडू, एजेंसी। नेपाल में हालिया विरोध प्रदर्शनों और सत्ता परिवर्तन के बाद बनी अंतरिम सरकार ने सोमवार को तीन मंत्रियों को शामिल किया। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति भवन शीतल निवास हिंसक प्रदर्शन में क्षतिग्रस्त होने के कारण शपथ ग्रहण समारोह तंबू में आयोजित किया गया। नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपनी कैबिनेट का विस्तार करते हुए रामेश्वर खनाल को वित्त मंत्रालय, कुलमान घिसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई, भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन और शहरी विकास मंत्रालय, जबकि ओम प्रकाश आर्याल को गृह तथा विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी।
शपथ के तुरंत बाद तीनों नेताओं ने अपने-अपने मंत्रालयों का कार्यभार संभाल लिया। प्रधानमंत्री सहित अब कैबिनेट में चार सदस्य हैं। जेन-जी समूह के साथ रविवार को लंबी चली बातचीत के बाद इन तीन नामों पर सहमति बनी। कोट:: अंतरिम सरकार का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र चुनाव कराना है। प्रदर्शन के दौरान क्षतिग्रस्त ढांचों का पुनर्निर्माण और सुशासन सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता होगी। - ओम प्रकाश आर्याल, गृह मंत्री, नेपाल प्रोफाइल 1. कुलमान घिसिंग -ऊर्जा, जल संसाधन एवं सिंचाई, भौतिक अवसंरचना एवं परिवहन तथा शहरी विकास मंत्री -नेपाल विद्युत प्राधिकरण के पूर्व प्रबंध निदेशक -नेपाल में वर्षों तक चली बिजली कटौती (लोडशेडिंग) की समस्या खत्म करने का श्रेय इन्हें जाता है 2. रामेश्वर खनाल -वित्त मंत्री बनाया गया है -नेपाल सरकार के पूर्व वित्त सचिव -आर्थिक सुधारों की सिफारिश करने वाली कई समितियों का नेतृत्व कर चुके 3. ओम प्रकाश आर्याल (गृह एवं कानून मंत्री) -गृह और विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्री बनाए गए -प्रख्यात वकील और मानवाधिकार कार्यकर्ता -भ्रष्टाचार, सुशासन और लोकहित से जुड़े कई मामलों में कानूनी लड़ाई लड़ चुके
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




