नेपाल सेना के हवाले, पूरे देश में कर्फ्यू लागू
नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ भड़के प्रदर्शनों के बीच सेना ने कर्फ्यू लागू कर दिया है। काठमांडू में हालात को संभालने के लिए सेना ने सुरक्षा बढ़ाई है और प्रदर्शनकारियों के...

काठमांडू, एजेंसी। भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ भड़के प्रदर्शनों के बीच नेपाल की सेना ने हालात संभालने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के अगले दिन बुधवार को सेना ने पूरे देश में प्रतिबंधात्मक आदेश और कर्फ्यू लागू कर दिया। सेना ने कहा कि इन कदमों का मकसद लूटपाट, आगजनी और तोड़फोड़ जैसी घटनाओं को रोकना है। सेना ने चेतावनी दी कि कर्फ्यू के दौरान किसी भी तरह का प्रदर्शन, हिंसा या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना आपराधिक कृत्य माना जाएगा और सख्त कार्रवाई होगी। सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरान केवल एंबुलेंस, दमकल, स्वास्थ्यकर्मी और सुरक्षा बल जैसी आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाएगी।
कर्फ्यू गुरुवार सुबह छह बजे तक लागू रहेगा लेकिन इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। सेना ने विदेशी नागरिकों से आग्रह किया कि वे मदद के लिए नजदीकी सुरक्षा चौकी से संपर्क करें, जबकि होटलों और पर्यटन एजेंसियों को विदेशियों की मदद करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच, सुरक्षाबलों ने काठमांडू के अलग-अलग इलाकों से 27 लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 3.37 लाख रुपये नकद, 31 हथियार और गोलियां बरामद कीं। वहीं, नेपाल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि प्रदर्शनों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि अब तक 633 लोग घायल हुए हैं। लूटे हथियार लौटाएं सेना ने नागरिकों से अपील की है कि प्रदर्शन के दौरान लूटे गए हथियार और गोलियां तुरंत नजदीकी पुलिस चौकी या सुरक्षा बलों को सौंप दें, वरना कानूनी कार्रवाई होगी। साथ ही चेताया गया है कि इस संवेदनशील समय में सेना की वर्दी न पहनें। काठमांडू एयरपोर्ट खुला नेपाल की राजधानी स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा एक दिन बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया। देश में हुए भीषण प्रदर्शनों के कारण मंगलवार को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें स्थगित कर दी गई थीं। नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने बयान जारी कर कहा यह जानकारी दी। हालांकि, प्राधिकरण ने संचालन से जुड़ी और कोई जानकारी साझा नहीं की। भारतीय एयरलाइनों ने काठमांडू की उड़ानें दूसरे दिन भी रद्द कीं नेपाल में जारी कर्फ्यू के बीच काठमांडू के लिए भारतीय एयरलाइनों ने बुधवार को भी अपनी उड़ानें रद्द रखीं। एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि बुधवार की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। एयरलाइन काठमांडू के लिए कुल 12 उड़ानें संचालित करती है। इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों को भरोसा दिलाया कि टिकट केंसल और री-शेड्यूलिंग पर 12 सितंबर तक किसी तरह का शुल्क नहीं लगेगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी बुधवार को सेवाएं रद्द कीं और यात्रियों को 17 सितंबर तक यात्रा तिथि बदलने या रिफंड लेने का विकल्प दिया। वहीं, स्पाइसजेट ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि बुधवार को काठमांडू की उड़ानें नहीं चलेंगी। --- प्रदर्शनों के बाद काठमांडू की सड़कें सुनसान नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बाद बुधवार सुबह से ही काठमांडू की आमतौर पर चहल-पहल वाली सड़कें वीरान दिखीं। सेना और सुरक्षाबलों की कड़ी तैनाती के बीच बहुत कम लोग ही घरों से बाहर निकले। जो लोग निकले भी, वे रोजमर्रा की जरूरत का सामान लेने के लिए ही बाहर आए। सुरक्षाकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। मंगलवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी और निजी इमारतों में लगाई गई आग को बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां भी सड़कों पर दिखीं। पोखला, ललितपुर और भक्तपुर में भी पुलिस व सेना के जवान गश्त लगाते देखे गए। संसद भवन और अन्य सरकारी इमारतों के बाहर सेना ने सुरक्षा की कमान संभाली। संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने नेपाल में हालात पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने मृतकों की निष्पक्ष जांच की मांग की और सरकार से संयम बरतने तथा संवाद को प्राथमिकता देने की अपील की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




