ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीनेपाल के प्रधान मंत्री देउबा ने भारत से की हवाई मार्ग प्रदान करने की अपील

नेपाल के प्रधान मंत्री देउबा ने भारत से की हवाई मार्ग प्रदान करने की अपील

देउबा ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संपर्क और यात्रा दोनों को सुगम बनाया जा...

नेपाल के प्रधान मंत्री देउबा ने भारत से की हवाई मार्ग प्रदान करने की अपील
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 17 May 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

काठमांडू, एजेंसी।

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने भारत से महेंद्रनगर, नेपालगंज और जनकपुर से अतिरिक्त हवाई मार्ग मुहैया कराने की अपील की। देउबा ने कहा कि इससे दोनों देशों के बीच संपर्क और यात्रा दोनों को सुगम बनाया जा सकेगा।

विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी में सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री देउबा ने यह अनुरोध किया। सूत्रों का कहना है कि देउबा ने 750 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए भारतीय कंपनियों से निवेश के प्रस्ताव भी मांगे हैं। दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच वार्ता के बाद विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस बयान में कहा गया है कि दोनों नेता पंचेश्वर परियोजना को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ने पर भी सहमत हुए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें