ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअरबिंदो कॉलेज में एनसीवेब का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

अरबिंदो कॉलेज में एनसीवेब का ओरिएंटेशन कार्यक्रम

डीयू से संबद्ध अरबिंदो कॉलेज में रविवार को नॉन कॉलेजिएट विमिंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब )का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह प्रोग्राम इस वर्ष प्रवेश लेने वाली उन छात्राओं के लिए था, जिन्होंने...

अरबिंदो कॉलेज में एनसीवेब का ओरिएंटेशन कार्यक्रम
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 13 Aug 2017 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

डीयू से संबद्ध अरबिंदो कॉलेज में रविवार को नॉन कॉलेजिएट विमिंस एजुकेशन बोर्ड (एनसीवेब )का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया। यह प्रोग्राम इस वर्ष प्रवेश लेने वाली उन छात्राओं के लिए था, जिन्होंने बीए और बीकॉम में प्रवेश लिया है। अरबिंदो कॉलेज में एनसीवेब का सेंटर पिछले साल ही खोला गया। इस बारे में छात्राओं को नॉन कॉलेजिएट वूमेंस एजुकेशन बोर्ड के बारे में बताया गया। छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कॅरियर संबंध में जानकारी भी दी गई, जिससे पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद वह अपने लिए रोजगार खोज सकें। इस दौरान सेंटर के प्रभारी प्रो. हंसराज सुमन ने बोर्ड की डायरेक्टर डॉ. अंजू गुप्ता का संदेश छात्राओं को सुनाया। संदेश में कहा गया कि बोर्ड किसी भी तरह से सुविधाओं के मामलों में कम नहीं है। यहां कम साधनों के बावजूद उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश की जाती है, जिससे रेगुलर छात्रों से वे किसी भी कार्यों में अच्छा प्रदर्शन कर सके। उन्होंने बताया कि नॉन कॉलेजिएट की छात्राओं के लिए विशेष रूप से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पाठ्यक्रम किस तरह चलाए जाते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें