ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीनक्सली देश के विकास और उज्ज्वल भविष्य के विरोधी : अमित शाह

नक्सली देश के विकास और उज्ज्वल भविष्य के विरोधी : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जनजातीय युवाओं से वामपंथी उग्रवाद के विचार को खत्म करने को जागरूकता फैलाने के लिए आगे आने का आह्वान किया।...

नक्सली देश के विकास और उज्ज्वल भविष्य के विरोधी : अमित शाह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 18 Oct 2023 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

- केंद्रीय गृह मंत्री ने जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत 200 जनजातीय युवाओं से संवाद किया
नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को जनजातीय युवाओं से वामपंथी उग्रवाद के विचार को खत्म करने को जागरूकता फैलाने के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नक्सली देश के विकास और उज्ज्वल भविष्य के विरोधी हैं।

शाह यहां जनजातीय युवा एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत 200 जनजातीय युवाओं से संवाद कर रहे थे। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि देश के संविधान में सबके लिए समान अवसर उपलब्ध हैं। युवाओं को अपने जीवन के लक्ष्य को देश के विकास के साथ जोड़कर आगे बढ़ना चाहिए। आज जनजातीय समुदाय के लोगों के लिए अनेक अवसर हैं। यह गर्व की बात है कि एक जनजातीय महिला द्रौपदी मुर्मु देश की राष्ट्रपति हैं।

शाह ने कहा कि नक्सल-प्रभावित क्षेत्रों में अपने निहित स्वार्थ के लिए भ्रांति फैलाई जा रही है कि देश में जनजाति समुदाय के बच्चों का कोई भविष्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हिंसा से रोजगार नहीं मिल सकता, बल्कि विकास और आधारभूत ढांचे के निर्माण के लिए समाज की मुख्यधारा से जुड़ना जरूरी है। शाह ने कहा कि जो लोग नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मोबाइल टावर, सड़क और अन्य जरूरी सुविधाएं नहीं आने देना चाहते, वो युवाओं के उज्जवल भविष्य की राह में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि ये युवाओं की ज़िम्मेदारी है कि वो न तो खुद गलत रास्ते पर जाएं और न ही दूसरों को जाने दें। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवादी और उनकी विचारधारा देश के विकास और उज्जवल भविष्य के विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद के विचार को खत्म करने में जनजाति युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें