Navdeep Singh Faces Setback as F41 Javelin Event Removed from LA 2028 Paralympics खेल : पैरालंपिक चैंपियन नवदीप गोला फेंक या बैडमिंटन में आजमाएंगे हाथ, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNavdeep Singh Faces Setback as F41 Javelin Event Removed from LA 2028 Paralympics

खेल : पैरालंपिक चैंपियन नवदीप गोला फेंक या बैडमिंटन में आजमाएंगे हाथ

कोलकाता के नवदीप सिंह की पसंदीदा एफ41 भाला फेंक स्पर्धा को लॉस एंजेल्स 2028 से हटा दिया गया है। हालांकि, वह इस झटके को सहजता से ले रहे हैं और शॉटपुट या बैडमिंटन में से किसी एक में जाने पर विचार कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 7 Sep 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
खेल : पैरालंपिक चैंपियन नवदीप गोला फेंक या बैडमिंटन में आजमाएंगे हाथ

कोलकाता, एजेंसी। नवदीप सिंह की पसंदीदा स्पर्धा एफ41 भाला फेंक को लॉस एंजिल्स 2028 से हटा दिया गया है। मौजूदा पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता इस झटके को सहजता से ले रहे हैं और शॉटपुट (गोला फेंक) या बैडमिंटन में से किसी एक स्पर्धा में जाने पर विचार कर रहे हैं। नई दिल्ली में होने वाली आगामी पैरा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप से पहले नवदीप ने कहा, असली चैंपियन वही है जो चुनौतियों का सामना करता है। मुश्किलों से जो लड़ता है, वही असली खिलाड़ी होता है। एफ41 वर्ग छोटे कद वाले फील्ड एथलीटों के लिए है। उन्होंने कहा, निश्चित रूप से मैं इसका खुद पर ज्यादा असर नहीं पड़ने दूंगा।

मेरे पास और भी विकल्प हैं जिसमें बैडमिंटन और गोला फेंक शामिल है। मैं इनमें से किसी एक को आजमाऊंगा। वह अगले साल पैरा एशियाई खेलों के बाद तय करेंगे कि वह किस खेल में जाना चाहते हैं और दोनों खेलों में 'साथ-साथ' ट्रेनिंग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति ने लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए लॉस एंजिल्स 2028 के लिए पुरुषों की आठ स्पर्धाओं को हटा दिया है। तीन खेलों में महिलाओं की स्पर्धाओं को बढ़ा दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।