Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsNASSCOM Clarifies H1B Visa Fee Increase Impact on Visa Holders
वीजा पैकेज::स्पष्टीकरण से काफी चिंताएं दूर हुईं: नैसकॉम

वीजा पैकेज::स्पष्टीकरण से काफी चिंताएं दूर हुईं: नैसकॉम

संक्षेप: नैसकॉम ने बताया कि अमेरिकी सरकार द्वारा एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी का प्रभाव वीजा धारकों पर नहीं पड़ेगा। इससे अमेरिका के बाहर रहने वाले एच1बी धारकों की चिंताएं कम होंगी। अमेरिका में काम कर रहे भारतीय...

Mon, 22 Sep 2025 04:21 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, एजेंसी। नैसकॉम ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी सरकार के एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी के वीजा धारकों पर लागू नहीं होने को लेकर स्पष्ट जानकारी देने से इसकी पात्रता और समय सीमा से संबंधित अस्पष्टता दूर हो गई है। नेसकॉम ने कहा कि इस स्पष्टता से अमेरिका से बाहर रहने वाले एच-1बी धारकों की अनिश्चितता संबंधी चिंताएं दूर होंगी। अमेरिकी सरकार ने कहा है, '21 सितंबर, 2025 को पूर्वी डेलाइट समयानुसार रात 12:01 बजे के बाद जमा किए जाने वाले किसी भी नए एच1बी वीज़ा आवेदन के साथ एक लाख डॉलर का भुगतान करना अनिवार्य है।' एक बयान में कहा गया कि अमेरिका में काम कर रहे भारतीय और भारत से संबंधित कंपनियों ने एच1बी वीजा पर अपनी निर्भरता काफी कम कर दी है और वे स्थानीय लोगों की भर्ती बढ़ा रही हैं।

उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख भारतीय और भारत से जुड़ी कंपनियों को जारी किए गए एच1बी वीजा की संख्या 2015 में 14,792 से घटकर 2024 में 10,162 रह गई है। बयान में कहा गया, 'इन बातों को देखते हुए हम इस क्षेत्र पर मामूली असर की ही उम्मीद करते हैं।'