ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीमादक पदार्थ मामला :: एनसीबी को मलिक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : पाटिल

मादक पदार्थ मामला :: एनसीबी को मलिक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : पाटिल

एनसीबी को मलिक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : पाटिल पुणे, एजेंसी भाजपा

मादक पदार्थ मामला :: एनसीबी को मलिक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : पाटिल
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 23 Oct 2021 06:40 PM
ऐप पर पढ़ें

एनसीबी को मलिक के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए : पाटिल

पुणे, एजेंसी

भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने शनिवार को कहा कि एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता नवाब मलिक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि राकांपा नेता परिणामों का पता चल सके।

राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने वानखेड़े पर निशाना साधा है, जिन्होंने हाल में मुंबई समुद्र तट के पास क्रूज जहाज पर छापा मारकर मादक पदार्थों की बरामदगी की थी। इस मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया है। मलिक ने दावा किया था कि वानखेड़े की एक वर्ष के अंदर नौकरी चली जाएगी। इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर पाटिल ने कहा, केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी के खिलाफ उनके बयान के गंभीर परिणाम होंगे। वानखेड़े को आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए ताकि दिखाया जा सके कि क्या गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें