नाले से महिला का सिर कटा शव बरामद
पालघर के विरार में एक 51 वर्षीय महिला का सिर कटा शव एक नाले से मिला है। पहले महिला का सिर एक सूटकेस में मिला था। पुलिस ने पति उत्पल हिप्पारगी को गिरफ्तार किया, जिसने पत्नी की हत्या की और शव को नाले...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 March 2025 10:14 PM

पालघर, एजेंसी। पालघर जिले के विरार में एक नाले से 51 वर्षीय महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ है। पांच दिन पहले महिला का सिर एक सूटकेस में मिला था। पुलिस ने महिला के पति उत्पल हिप्पारगी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी हरीश हिप्पारगी ने तीखी नोकझोंक के दौरान पत्नी की कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह शव को विरार के देशमुख फार्म के पास ले गया। वहां उसने दरांती से उसका सिर काट दिया। सबूत मिटाने के प्रयास में उसने सिर कटे शव को नाले में फेंक दिया और कटे हुए सिर को एक सूटकेस में भरकर फेंक दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।