Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMumbai Stock Market Sees Continuous Surge for Fourth Session Sensex Hits 81 644 39

सेंसेक्स चार हफ्ते की ऊंचाई पर, निफ्टी 25 हजार के करीब

मुंबई शेयर बाजार में मंगलवार को चौथे कारोबारी सत्र में तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स 370.64 अंक बढ़कर 81,644.39 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 103.70 अंक चढ़कर 24,980.65 पर पहुंच गया। दिवाली तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 Aug 2025 05:29 PM
share Share
Follow Us on
सेंसेक्स चार हफ्ते की ऊंचाई पर, निफ्टी 25 हजार के करीब

मुंबई, एजेंसी। स्थानीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी रही। इस तेजी के दम पर बाजार चार सप्ताह के शिखर पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा टाटा मोटर्स में बढ़त के साथ बीएसई सेंसेक्स 371 अंक लाभ में रहा, जबकि एनएसई निफ्टी 25,000 अंक के करीब पहुंच गया। सेंसेक्स 370.64 अंक बढ़कर 81,644.39 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, एक समय यह 482.13 अंक तक चढ़ गया था। निफ्टी 103.70 अंक चढ़कर 24,980.65 अंक पर पहुंच गया। विश्लेषकों के अनुसार, दिवाली तक जीएसटी प्रणाली में बड़े सुधारों की योजना और वैश्विक स्तर पर राजनीतिक चिंताओं में कमी से बाजार में धारणा मजबूत बनी रही।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में, टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा 3.5 प्रतिशत के लाभ में रही जबकि अदाणी पोर्ट्स में 3.16 प्रतिशत की वृद्धि हुई। रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.82 प्रतिशत चढ़ा। इसके अलावा इटर्नल, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और मारुति भी लाभ में रहीं। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एचसीएल टेक शामिल हैं। जानकारों ने कहा, जीएसटी को तर्कसंगत बनाने और भारत की साख में हाल में सुधार से उत्साहित बाजार में तेजी जारी रही। रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम होने के संकेतों से भी धारणा मजबूत हुई है। इससे निकट भविष्य को लेकर दृष्टिकोण रचनात्मक रुख की ओर मुड़ रहा है।