मुंबई। एजेंसी
मध्य रेलवे ने गुरुवार को घोषणा की कि मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) और दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन नौ जनवरी से मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पर भी रुकेगी। साथ में इस ट्रेन की गति में भी वृद्धि की जाएगी जिससे मुंबई-दिल्ली के बीच यात्रा करने में लगने वाला समय कम होगा।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राजधानी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन हर सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को शाम चार बजे सीएसएमटी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह नौ बजकर 55 मिनट पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। बताया गया है कि ट्रेन हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को शाम चार बजकर 55 मिनट पर हज़रत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर सीएसएमटी पहुंचेगी। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने बताया कि ट्रेन सीएसएमटी से हजरत निजामुद्दीन पहुंचने में 55 मिनट बचाएगी जबकि दिल्ली से मुंबई पहुंचने में 35 मिनट कम लेगी।