Moody s Highlights GST Reforms as Fiscal Support for Households Boosting Consumption in India जीएसटी सुधार से खपत बढ़ेगी, राजस्व कम होगा: मूडीज, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMoody s Highlights GST Reforms as Fiscal Support for Households Boosting Consumption in India

जीएसटी सुधार से खपत बढ़ेगी, राजस्व कम होगा: मूडीज

मूडीज ने कहा कि जीएसटी सुधार परिवारों के लिए राजकोषीय नीति समर्थन का एक और रूप हैं, जिससे उपभोग बढ़ेगा। हालांकि, इन सुधारों से सरकार के राजस्व में कमी आएगी। जीएसटी दरों में कमी से निजी उपभोग को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 9 Sep 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
जीएसटी सुधार से खपत बढ़ेगी, राजस्व कम होगा: मूडीज

नई दिल्ली, एजेंसी। मूडीज रेटिंग्स ने मंगलवार को कहा कि जीएसटी सुधार परिवारों के लिए राजकोषीय नीति समर्थन का एक और रूप हैं और इससे उपभोग को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, इन सुधारों से सरकार के राजस्व में कमी आएगी। मूडीज ने एक रिपोर्ट में कहा कि भारत की प्रभावी जीएसटी दरों में कमी से निजी उपभोग को बढ़ावा मिलने और आर्थिक वृद्धि को ऐसे समय में समर्थन मिलने की संभावना है जब देश उच्च अमेरिकी शुल्क के कारण बाहरी दबावों का सामना कर रहा है। मूडीज ने कहा, जीएसटी सुधार परिवारों के लिए राजकोषीय नीति समर्थन का एक और रूप है।

यह फरवरी में शुरू की गई उच्च आयकर सीमा का पूरक है...। दोनों उपायों का उद्देश्य घरेलू उपभोग को बढ़ावा देना है। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि जीएसटी ढांचे में बदलाव से खरीदी और बेची जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर लागू औसत कर दरों में प्रभावी कमी आएगी। इसमें उच्च कर दरों को समाप्त कर दिया गया है और साथ ही कई वस्तुओं के लिए जीएसटी को हटा दिया गया है। मूडीज ने कहा कि कम कीमतें मुद्रास्फीति को नियंत्रित रखने में भी मदद करेंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।