ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीएमएम कुट्टी पर्यावरण आयोग के चैयरमैन बने

एमएम कुट्टी पर्यावरण आयोग के चैयरमैन बने

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में...

एमएम कुट्टी पर्यावरण आयोग के चैयरमैन बने
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 06 Nov 2020 05:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। विशेष संवाददाता

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए आयोग गठन किया है। पूर्व पेट्रोलियम सचिव डॉ. एम. एम. कुटी को इसका पूर्णकालिक चेयरमैन बनाया गया है।

आयोग के तीन पूर्णकालिक सदस्यों में पर्यावरण मंत्रालय के संयुक्त सचिव अरविंद कुमार नौटियाल, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मुकेश खरे तथा मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक के. जे. रमेश को शामिल किया गया है।

गैर सरकारी संगठनों के दो सदस्यों में टेरी के महानिदेशक डॉ. अजय माथुर और वायु प्रदूषण एक्शन ग्रुप के आशीष धवन को इसमें शामिल किया गया है। पदेन सदस्यों में पर्यावरण सचिव का एक प्रतिनिधि, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों के एक-एक प्रतिनिधि जो पर्यावरण से जुड़ा कार्य देख रहे हों। इसके अलावा नीति आयोग, सीपीसीबी और इसरो के एक-एक तकनीक अधिकारी को इसमें बतौर सदस्य शामिल किया गया है। बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल में अध्यादेश के जरिये इस अधिकार प्राप्त आयोग के गठन का ऐलान किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें