खेल : बीबीएल : एक दशक बाद स्टार्क कर सकते हैं वापसी
बीबीएल : एक दशक बाद स्टार्क कर सकते हैं वापसी सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज

बीबीएल : एक दशक बाद स्टार्क कर सकते हैं वापसी सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 11 साल बाद बिग बैश लीग (बीबीएल) में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने 14 दिसंबर से 25 जनवरी, 2026 सीजन के लिए सिडनी सिक्सर्स से अनुबंध किया है। पिछले दो सीजन की तरह स्टार्क को सिडनी सिक्सर्स ने एक पूरक खिलाड़ी के रूप में अनुबंधित किया है। हाल में उन्होंने टी-20 से संन्यास लिया था जिससे इस बार उनके टूर्नामेंट के दूसरे भाग में उपलब्ध रहने का रास्ता खुला गया है। बीबीएल में प्रत्येक टीम को दो पूरक स्थान आवंटित किए जाते हैं, जिससे वे क्रिकेट राष्ट्रीय टीम के लिए अनुबंधित खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धता के अनुसार अनुबंधित कर सकते हैं, बिना अपनी 18 सदस्यीय टीम में मुख्य स्थान लिए।
स्टार्क आखिरी बार 2014 सीजन में खेले थे और 10 मैचों में 20 विकेट लिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




