ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीपुलिस से बचने के लिए दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

पुलिस से बचने के लिए दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता लाहौरी गेट इलाके में पुलिस से बचने के लिए झपटमार...

पुलिस से बचने के लिए दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 16 Feb 2021 06:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाता

लाहौरी गेट इलाके में पुलिस से बचने के लिए झपटमार के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस ने सोमवार को एक युवक का मोबाइल झपटकर भाग रहे बदमाश पुलकित को जब पीछा कर पकड़ा तो यह बात सामने आई। पुलकित पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पुलकित के साथी आकाश को भी दबोचा है।

जानकारी के अनुसार, कपड़े की रंगाई का काम करने मोहसिन सोमवार की शाम को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने खड़ा था। तभी दो बदमाशों ने उसका मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। पीड़ित भी बदमाशों के पीछे शोर मचाते हुए दौड़ने लगा। इस बीच चर्च मिशन चौकी प्रभारी एसआई मनमीत मलिक की टीम गश्त कर रही थी। पुलिसकर्मियों ने तुरंत पीछा कर पुलकित और आकाश को पकड़ लिया और उनसे मोहसिन का मोबाइल बरामद कर लिया। जांच में सामने आया कि पुलकित पर 18 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस कारण लाहौरी गेट पुलिस नियमित तौर पर उसके घर जाकर जांच करती थी। पुलिस से उसे बचाने के लिए परिजनों ने पुलकित को मजनूं का टीला इलाके में भेज दिया और थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। इधर, पुलकित और आकाश आए दिन पुरानी दिल्ली के इलाके में वारदात करने के बाद मजनूं का टीला इलाके में लौट जाते थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें