पटाखे जलाने के विवाद में नाबालिग को चाकू मारा
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डाबड़ी में शनिवार देर रात दुकान के बाहर पटाखे जलाने...

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डाबड़ी में शनिवार देर रात दुकान के बाहर पटाखे जलाने को लेकर हुए विवाद में नाबालिग को चाकू मार दिया गया। डाबरी थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीय घायल सोहेल परिवार संग चाणक्य प्लेस पार्ट-1 में किराये पर रहता है। उनकी चाणक्य प्लेस 25 फुटा रोड पर बेकरी है। 11 नवंबर की दोपहर वह बेकरी पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उनके पड़ोसी के बच्चे लव-कुश दुकान के बाहर पटाखे जलाने लगे। सोहेल ने उन्हें पटाखे जलाने से मना किया, लेकिन लव-कुश नहीं माने। इसे लेकर सोहेल की लव और कुश के साथ कहासुनी हो गई। लोगों ने बीच बचाव किया तो झगड़ा खत्म हो गया। रात 11 बजे लव और कुश का पिता अवधेश बेकरी पर आया और सोहेल एवं उसके पिता मोहम्मद मुख्तार से झगड़ा करने लगा। अवधेश ने मुख्तार से मारपीट की। इसी बीच अवधेश ने अपने दोस्त को भी बुला लिया। अवधेश के दोस्त ने सोहेल पर चाकू से दो वार किए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मुख्तार ने सोहेल को अस्पताल पहुंचाया। डाबरी थाना पुलिस ने सोहेल के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
