ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसंपत्ति बढ़ाने की पूजा के बहाने लाखों की ठगी, गिरफ्तार

संपत्ति बढ़ाने की पूजा के बहाने लाखों की ठगी, गिरफ्तार

शिकंजा - शाहदरा के जीटीबी एंक्लेव से आरोपी को पीड़ितों ने ही पकड़ा - पुलिस

संपत्ति बढ़ाने की पूजा के बहाने लाखों की ठगी, गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSun, 11 Oct 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

शिकंजा

- शाहदरा के जीटीबी एंक्लेव से आरोपी को पीड़ितों ने ही पकड़ा

- पुलिस आरोपी से पूछताछ कर अन्य मामलों की ले रही जानकारी

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

शाहदरा के जीटीबी एंक्लेव में संपत्ति बढ़ाने के नाम पर एक ठग ने पूजा कराई और नकदी व गहने एक पोटली में रखवाकर सात साल बाद खोलने के लिए कहा। शक होने पर कुछ दिनों बाद ही पोटली खोली गई तो नकदी व गहने गायब थे। ठग ने इस तरह सात परिवारों से लाखों की ठगी की। पीड़ितों ने जीटीबी एंक्लेव में रहने वाले आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस आरोपी कुलदीप से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पीड़ित 36 वर्षीय अजय परिवार के साथ शाहदरा की ज्योति कॉलोनी में रहते हैं। वह नोएडा की एक फैक्टरी में काम करते हैं। अजय के अनुसार, इसी साल 10 जुलाई को उनकी मां गाजियाबाद में रहने वाली उनकी बहन के घर गई थी, जहां मां से जीटीबी एंक्लेव में रहने वाले कुलदीप से मुलाकात हुई। कुलदीप ने खुद को ज्योतिष का जानकार बताया। उसने बताया कि एक पूजा से घर में शांति आएगी और संपत्ति में बढ़ोतरी होगी। उनकी मां कुलदीप के झांसे में आ गई। उन्होंने अजय को सारी बातें बताईं तो अजय भी तैयार हो गए। अजय और उनकी मां जीटीबी एंक्लेव में कुलदीप के घर पहुंचे, जहां कुलदीप ने पूजा-पाठ कराया और एक पोटली में गहने व रुपये रखने के लिए कहा। अजय के पास उस समय गहने नहीं थे तो उन्होंने 3100 रुपये पोटली में डाल दिए। कुलदीप ने पोटली को सवा साल बाद खोलने के लिए कहा। इसकी जानकारी अजय ने अपने रिश्तेदारों व जानकारों को दी तो रिश्तेदार सतीश कुमार, सुधीर, रवि, विरेंद्र, कुलदीप सिंह रावत और पूनम चौधरी ने भी कुलदीप से पूजा कराई। इस दौरान सतीश ने पोटली में सोने की एक चेन व अंगूठी रखी। सुधीर ने दो अंगूठी रखी। रवि कुमार ने सोने का टीका रखा। विरेंद्र ने अंगूठी व छल्ला रखे। कुलदीप सिंह रावत झूमका और मंगलसूत्र रखे और पूनम चौधरी ने दो कुंडल रखे। आठ अक्तूबर को शक होने पर सभी ने आपस में बात कर पोटली को चेक किया तो उसमें गहने व रुपये नहीं थे। फिर अगले दिन सभी जीटीबी एंक्लेव में कुलदीप के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी कुलदीप को पुलिस के हवाले कर दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें