विदेश:: माइक्रोसॉफ्ट को एआई क्षेत्र में मजबूत बनाने पर काम करेंगे सत्या नडेला
- खुद को कंपनी की कुछ जिम्मेदारियों से अलग किया - कर्मचारियों को ई-मेल

नई दिल्ली,एजेंसी। माइक्रोसॉफ्ट को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए कंपनी के सीईओ सत्या नडेला ने बड़ा बदलाव किया है और खुद को कुछ जिम्मेदारियों से मुक्त किया है। बुधवार को कंपनी के सभी कर्मचारियों को भेजे गए ई-मेल में उन्होंने संगठन में बड़े बदलावों की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह और इंजीनियरिंग टीम डेटा सेंटर के विस्तार, सिस्टम आर्किटेक्चर, एआई विज्ञान और उत्पाद नवाचार पर पूरा ध्यान केंद्रित करेंगी। जडसन अल्थॉल्फ व्यावसायिक कारोबार के सीईओ बने माइक्रोसॉफ्ट ने जडसन अल्थॉल्फ को व्यावसायिक कारोबार का सीईओ बनाया है। इससे पहले वह कार्यकारी उपाध्यक्ष और मुख्य व्यावसायिक अधिकारी थे।
वह पिछले नौ वर्षों से वैश्विक बिक्री संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं। अब अल्थॉफ एक नई व्यावसायिक नेतृत्व टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसमें इंजीनियरिंग, बिक्री, मार्केटिंग, संचालन और वित्त के नेता शामिल होंगे। यह टीम उत्पाद रणनीति, बाजार पहुंच की तैयारी और बिक्री प्रक्रियाओं को संभालेगी। हम बड़े बदलाव के बीच में ईमेल में नडेला ने लिखा कि हम एआई प्लेटफॉर्म के बडे बदलाव के बीच में हैं। हमें आज के बड़े व्यावसायिक कारोबार को संभालना और बढ़ाना है साथ ही नई सीमाओं का निर्माण करना है। इतिहास बताता है कि एआई जैसी सामान्य तकनीकें उत्पादकता और जीडीपी वृद्धि में क्रांतिकारी बदलाव लाती हैं। हमारे पास मौका है कि हम ग्राहकों और दुनिया को इस वादे को पूरा करने में मदद करें। नडेला ने ईमेल में जोर दिया कि हमें नई स्किल्स सीखनी होंगी, नए तरीके अपनाने होंगे और नवाचार के लिए पूरी ताकत लगानी होगी। यह बदलाव कंपनी को एआई ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी बनाएंगे, जहां ग्राहक मानव पूंजी को एआई से जोड़ सकेंगे। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे माइक्रोसॉफ्ट की डेटा सेंटर क्षमता और उत्पादकता में तेज वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




