ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीव्यापार मेले में अपना घर पाने के लिए कराइए पंजीकरण

व्यापार मेले में अपना घर पाने के लिए कराइए पंजीकरण

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताव्यापार मेले में पहली बार आम लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत काम करने वाली संस्था नेशनल हाउसिंग डेवलपमेंट...

व्यापार मेले में अपना घर पाने के लिए कराइए पंजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Nov 2017 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। वरिष्ठ संवाददाताव्यापार मेले में पहली बार आम लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। इस योजना के तहत काम करने वाली संस्था नेशनल हाउसिंग डेवलपमेंट आर्गनाइजेशन की ओर से यह प्रक्रिया की जा रही है। 14 नवंबर से अब तक 30 हजार लोग अपने घर के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। संस्था के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि यहां रजिस्टर्ड लोगों की सूची सरकार को भेजी जाएगी ताकि जरूरतमंद लोगों का उनके आवास का सपना पूरा हो सके।हैंगर नंबर तीन में बने यूपी पवेलियन में बने स्टाल में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। अब तक पंजीकरण के 50 हजार फॉर्म बिक चुके हैं। संस्था का कहना है कि यहां दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से ज्यादा लोग पंजीकरण करा रहे हैं। एक पहचान पत्र की फोटो कॉपी लगाकर फॉर्म भरके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। यहां रजिस्ट्रेशन के बाद सभी आवेदनों को प्रदेश के अनुसार श्रेणीबद्ध किया जाएगा। संस्था का कहना है कि इस डाटा के हिसाब से जरूरतमंदों को जमीन या मकान दिए जाएंगे। इस काउंटर पर गरीबों और स्लम में रहने वाले लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है कि किस तरह सरकार की योजनाओं द्वारा वह अपना घर ले सकते हैं।व्यापार मेले में दर्शक ले रहे देश भर का स्वादमेले में आ रहे दर्शकों को यहां झारखंड, बिहार, यूपी और राजस्थान के खाने का स्वाद मिल रहा है। यहां दिल्ली-एनसीआर के मशहूर क्षेत्रीय ब्रांड के भी स्टाल लगे हैं। मेले में हर साल अपना स्टाल लगाने वाले एक स्टालधारक कहते हैं कि इस बार बाहर से खाना लाने की अनुमति दी गई, इसलिए स्टाल वालों को पहले की तरह फायदा नहीं मिल रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें