अदालत को चुनावी गड़बड़ी के आरोपों पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए: महबूबा
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उच्चतम न्यायालय को चुनावी गड़बड़ी के आरोपों का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने चुनावों की निष्पक्षता की रक्षा को सबसे महत्वपूर्ण बताया और कहा कि चुनावी अनियमितताओं के आरोप...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Aug 2025 09:04 PM

श्रीनगर, एजेंसी। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गुरुवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय को चुनावी गड़बड़ी के आरोपों का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावों की निष्पक्षता की रक्षा अन्य सभी चिंताओं से ऊपर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया में व्यापक अनियमितताओं के आरोप हमारे लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार करते हैं और हम तत्काल न्यायिक जांच की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने आवारा कुत्तों को लेकर विचार-विमर्श के लिए तीन सदस्यीय पीठ का गठन करके सराहनीय कदम उठाया है।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




