Meghna Sajjanar Wins Bronze in Women s 10m Air Rifle at World Cup India Finishes Fifth खेल : मेघना ने कांसे पर साधा निशाना, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMeghna Sajjanar Wins Bronze in Women s 10m Air Rifle at World Cup India Finishes Fifth

खेल : मेघना ने कांसे पर साधा निशाना

मेघना सज्जनार ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीता। उन्होंने फाइनल में 230.0 का स्कोर बनाया। चीन की पेंग शिनलू ने विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता। भारत ने कुल मिलाकर पांचवें...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 Sep 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
खेल : मेघना ने कांसे पर साधा निशाना

निंगबो (चीन), एजेंसी। मेघना सज्जनार ने रविवार को महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में कांसे के साथ विश्व कप में अपना पहला पदक जीता। इससे भारत ने सत्र के अंतिम निशानेबाजी विश्व कप (राइफल/पिस्टल) में पांचवें स्थान पर रहकर अपने अभियान का अंत किया। मेघना ने फाइनल में 230.0 का स्कोर बनाकर कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा में चीन की उभरती हुई स्टार पेंग शिनलू का दबदबा रहा, जिन्होंने 255.3 के स्कोर के साथ हमवतन वांग जिफेई के 254.8 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। नॉर्वे की जेनेट हेग डुएस्टैड ने रजत पदक जीता। शनिवार को ईशा सिंह ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था।

चीन तीन स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा। नॉर्वे दो स्वर्ण पदकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा। भारत के एक अन्य खिलाड़ी किरण अंकुश जाधव ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन क्वालीफिकेशन राउंड में 590 अंक हासिल कर चौथा स्थान हासिल करके फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में हालांकि, पहले नीलिंग पोजीशन और फिर दूसरे प्रोन पोजीशन में उनकी शुरुआत बेहद खराब रही, जिसके कारण वे 40 शॉट के बाद 406.7 स्कोर के साथ आठवें स्थान पर रहे। भारत के अन्य खिलाड़ियों में पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता स्वप्निल कुसाले ने 587 अंक बनाकर कुल 21वां और पदक दावेदारों में 19वां स्थान हासिल किया। बाबू सिंह पंवार 583 अंक के साथ उनसे पीछे रहे। महिलाओं की एयर राइफल में ओलंपियन रमिता जिंदल 629.8 अंक के साथ कुल 22वें और पदक के दावेदारों में 16वें स्थान पर रहीं, जबकि कशिका प्रधान ने 626.6 अंक बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।