ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसौ के पार हुई मलेरिया-चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या

सौ के पार हुई मलेरिया-चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या

दिल्ली में लगातार बने उमस के मौसम ने मच्छर जनित बीमारियां बढ़ा दी हैं। बीते सप्ताह भर में ही डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं। मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। सप्ताह भर में...

सौ के पार हुई मलेरिया-चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 17 Jul 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली में लगातार बने उमस के मौसम ने मच्छर जनित बीमारियां बढ़ा दी हैं। बीते सप्ताह भर में ही डेंगू के 17 नए मामले सामने आए हैं। मलेरिया और चिकनगुनिया के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। सप्ताह भर में मलेरिया के 26 और चिकनगुनिया के 12 नए मामले आए हैं। कुछ दिनों तक रुक-रुक कर हुई बारिश के बाद राजधानी में पिछला सप्ताह लगभग सूखा रहा था। इसके चलते जबरदस्त उमस ने मच्छरों के प्रजनन में इजाफा किया है। यही वजह है कि इस सप्ताह डेंगू के 17 नए मरीज सामने आए। इस साल अब तक डेंगू के 77 मामले सामने आ चुके हैं । जबकि, चिकनगुनिया के 122 और मलेरिया के 120 मामले सामने आ चुके हैं। मच्छरों पर रोकथाम के लिए दक्षिणी निगम ने डेंगू और मलेरिया रोधी दिवस का आयोजन किया। मेयर कमलजीत सहरावत ने बताया कि जुलाई महीने में निगम ने मच्छर का प्रजनन पाए जाने पर 25 प्रमुख संस्थानों का चालान किया। इसमें कई सरकारी दफ्तर, स्कूल और निर्माण कार्य शामिल हैं। उत्तरी दिल्ली नगर निगम की मेयर प्रीति अग्रवाल ने स्कूलों, परिसरों आदि में मच्छरों के प्रजनन के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि स्थानीय आरडब्लूए और नागरिकों की ओर से बरती जाने वाली सावधानी से मच्छर जनित बीमारियों से बचा जा सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें