खेल : बॉक्सिंग - इस्तीफा नहीं दिया, कार्यकाल पूरा करूंगी : मैरी कोम
इस्तीफा नहीं दिया, कार्यकाल पूरा करूंगी : मैरी कोम नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ

इस्तीफा नहीं दिया, कार्यकाल पूरा करूंगी : मैरी कोम नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ के खिलाड़ी आयोग की अध्यक्ष और महान मुक्केबाज एम सी मैरी कोम ने इन खबरों का खंडन किया है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मंगलवार को कहा, मैंने इस्तीफा नहीं दिया है और अपना कार्यकाल (2026 के अंत तक) पूरा करूंगी। लंदन ओलंपिक 2012 कांस्य विजेता मणिपुर की 42 वर्षीय मुक्केबाज ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हल्द्वानी में एक ‘खराब होटल में ठहराए जाने पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, मुझे खराब होटल में रखा जबकि बेहतर होटल उपलब्ध था। अगर दूसरों को उसमें रखा जा सकता था, तो मुझे क्यो नहीं। मैंने यही सवाल किया था। आईओए मेरा परिवार है और अगर मैं किसी बात पर नाराज हूं तो मुझे उसे व्यक्त करने का पूरा अधिकार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।