Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaruti Suzuki to Increase Vehicle Prices by 1 500 to 32 500 from February

जल्द वाहनों के दाम बढ़ा सकती हैं कंपनियां

मारुति सुजुकी फरवरी से अपने सभी मॉडल की कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कीमतें 1500 रुपये से लेकर 32500 रुपये तक बढ़ेंगी। निर्माण लागत और परिचालन खर्च में वृद्धि के कारण अन्य कंपनियों द्वारा भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
जल्द वाहनों के दाम बढ़ा सकती हैं कंपनियां

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। फरवरी से इसकी शुरुआत मारुति सुजुकी करने जा रही है। कंपनी ने एक फरवरी से अपने लगभग सभी मॉडल की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। वह कारों की कीमत 1500 रुपये से लेकर 32500 रुपये तक का इजाफा करेगी। जानकारों के मुताबिक जल्द ही देश की अन्य दूसरी कंपनियां भी अपने वाहनों कीमतों में बढ़ोतरी करेंगी। चार पहिया के साथ ही दो पहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाए जाने पर कंपनियां विचार कर रही हैं। इसी तरह से व्यावसायिक वाहनों की कीमतें भी आने वाले महीनों में बढ़ने के आसार हैं।

मारुति ने कीमतें बढ़ाए जाने के पीछे मुख्य कारण निर्माण लागत का बढ़ना और परिचालन खर्च में इजाफा होने को बताया गया है। कंपनी का कहना है कि निर्माण से जुड़े कुछ उत्पादों के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे निर्माण लागत पर अधिक धनराशि खर्च हो रही है। मारुति जिम्नी की कीमत 1500 रुपये बढ़ेगी तो वहीं सेलेरियो की कीमत में 32500 रुपये का इजाफा होगा। कंपनी ने बताया कि ऑटो के10 की कीमत में 19500, वैगनआर में 15000, स्विफ्ट में 5000 और ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 20 हजार रुपये तक बढ़ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें