मारुति एक फरवरी से वाहनों के दाम बढ़ाएगी
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया एक फरवरी से अपने विभिन्न मॉडल की कीमतें 32,500 रुपये तक बढ़ाने जा रही है। यह कदम कच्चे माल की लागत में वृद्धि के प्रभाव को कम करने के लिए उठाया गया है। सेलेरियो,...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 Jan 2025 04:13 PM

नई दिल्ली। प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया एक फरवरी से अपने विभिन्न मॉडल के दाम 32,500 रुपये तक बढ़ाएगी। इससे कच्चे माल की लागत वृद्धि के असर को कुछ हद तक कम कम करने में मदद मिलेगी। सेलेरियो की शोरूम कीमत 32,500 रुपये, इनविक्टो की कीमत में 30,000 रुपये तक की वृद्धि होगी। वैगन-आर की कीमत 15,000 रुपये जबकि स्विफ्ट की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी। एसयूवी ब्रेजा और ग्रैंड विटारा की कीमतों में क्रमशः 20,000 रुपये और 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी होगी। ऑल्टो के10 की कीमत 19,500 रुपये तक और एस-प्रेसो की कीमत 5,000 रुपये तक बढ़ जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।