एक फरवरी से महंगी हो जाएंगी मारुति की कारें
मारुति सुजुकी ने एक फरवरी से अपने लगभग सभी मॉडल की कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कीमतें 1500 रुपये से लेकर 32500 रुपये तक बढ़ेंगी। अन्य ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भी कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार कर...

- मारुति ने कारों की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान, बाकी कंपनियां भी जल्द जारी कर सकती हैं संशोधित कीमतें नई दिल्ली। विशेष संवाददाता
ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। इसकी शुरूआत फरवरी से होने जा रही है। देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने एक फरवरी से अपने लगभग सभी मॉडल की कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। कंपनी द्वारा 1500 रुपये से लेकर 32500 रुपये तक का इजाफा किया जा रहा है। जिम्नी की कीमतें 1500 रुपये बढ़ेंगी तो वहीं सेलेरियो की कीमतों में 32500 रुपये का इजाफा होगा। उधर, दूसरी कंपनियां भी कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही हैं।
कीमतें बढ़ाए जाने के संबंध में गुरुवार को मारुति की तरफ से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी गई कि उसके द्वारा एक फरवरी से अपने सभी मॉडल की कारों के दाम बढ़ाए जाने हैं। साथ में यह भी ब्यौरा दिया गया कि किस मॉडल की कार की एक्स शोरूम कीमतों में कितना इजाफा होगा। कंपनी ने बताया कि ऑटो के10 की कीमतों में 19500, बैगनआर 15000, स्विफ्ट 5000 और ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 20 हजार रुपये बढ़ जाएगी। इसी तरह से मारुति की अन्य कारें भी महंगी होंगी। उधर, जानकार कहते हैं कि मारुति ने शुरूआत की है। जल्द ही देश की अन्य दूसरी कंपनियां भी कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। चार पहिया के साथ ही दो पहिया वाहनों की कीमतें बढ़ाए जाने पर कंपनियां विचार कर रही हैं। इसी तरह से व्यावसायिक वाहनों की कीमतें भी आवे लाले महीनों में बढ़ने के आसार हैं।
-------------
निर्माण व परिचालन खर्च बढ़ने के कारण बढ़ाई जा रही कीमतें
मारुति ने कीमतें बढ़ाए जाने के पीछे मुख्य कारण निर्माण लागत का बढ़ना और ऑपरेशनल से जुड़े खर्चों (परिचालन खर्च) में इजाफा होने को बताया गया है। कंपनी का कहना है कि निर्माण से जुड़े कुछ उत्पादों के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे निर्माण (इनपुट) लागतर पर अधिक धनराशि खर्च हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।