ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीदिल्ली महिला आयोग ने एक बच्ची को बाल विवाह से बचाया

दिल्ली महिला आयोग ने एक बच्ची को बाल विवाह से बचाया

दिल्ली महिला आयोग की ओर से सोमवार को एक बच्ची को बाल विवाह से बचाया गया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा को फ़ोन पर सूचना मिली कि कि भलस्वा डेरी के करीब एक एक 15 साल की लड़की की शादी 26 साल के आदमी से...

दिल्ली महिला आयोग ने एक बच्ची को बाल विवाह से बचाया
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 27 Nov 2017 11:55 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली महिला आयोग की ओर से सोमवार को एक बच्ची को बाल विवाह से बचाया गया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा को फ़ोन पर सूचना मिली कि कि भलस्वा डेरी के करीब एक एक 15 साल की लड़की की शादी 26 साल के आदमी से कराई जा रही है। सूचना मिलने पर अध्यक्षा स्वाति जय हिन्द ने मोबाइल हेल्पलाइन टीम को वहां भेजा। वहां पहुँचाने पर आयोग की टीम ने देखा कि वहां पर शादी की तैयारियां चल रही थी। टीम लड़की और उसकी माँ से मिली। लड़की की उम्र का प्रमाण पात्र देखने पर पता चला की उसकी उम्र 15 साल थी।

आयोग की टीम ने तभी कॉल करके पुलिस को वहां बुलाया। शादी को तुरंत रुकवा दिया गया। थाने में लड़की के माँ बाप ने लिखित में आश्वासन दिया की लड़की की शादी नहीं की जाएगी।

थाने के बहार लड़की के परिवारजनों ने आयोग की टीम को घेर लिया और मारपीट करने की कोशिश की। पुलिस की मदद से ही आयोग की टीम वहां से निकल पायी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें