मंगलुरु में भारी बारिश से कई इलाके हुए जलमग्न, प्रभारी मंत्री ने किया दौरा
मंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के मंगलूरु में जारी भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों...
मंगलुरु, एजेंसी। कर्नाटक के मंगलूरु में जारी भारी बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी घुस गया तथा स्थिति का आकलन करने के लिए शुक्रवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
राज्य सरकार के प्रवक्ता ने यहां बताया कि मंगलुरु के जोकट्टे में बुधवार रात एक घर की दीवार गिरने से 17 वर्षीय युवक शैलेश की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अनेक स्थानों पर भूस्खलन के चलते मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गए और अनेक निचली बस्तियों में बाढ़ का पानी घुस जाने से लोगों के मकान पानी में डूब गए जिससे बड़ी संख्या में लोग बेघर हो गए। इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पुत्तूर बाईपास रोड पर शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ, जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग 275 पर यातायात बाधित हो गया।
उनके मुताबिक, पुत्तूर के बेलिप्पडी अंधगेरी गांव में भी शुक्रवार सुबह भूस्खलन हुआ जिसमें दो घर और एक गौशाला क्षतिग्रस्त हो गई। मलबे में दबकर गौशाला में बंधी कुछ गायों की मौत हो गई। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कन्नड़ जिले के प्रभारी मंत्री राव ने शुक्रवार को जिले के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
राव ने जिलाधिकारी मुल्लाई मुहिलन के साथ अद्यापडी का दौरा किया और बाढ़ से प्रभावित खेतों का निरीक्षण किया। राव ने बारिश से हुए नुकसान का मुआवजा देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त मकानों के मालिकों को 1.2 लाख रुपये और घरों के पुनर्निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। इसके अलावा बाढ़ प्रभावित लोगों को 5,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।