खेल : शूटिंग - जसपाल मेरे कोच बने रहेंगे : मनु भाकर
जसपाल मेरे कोच बने रहेंगे : मनु भाकर नई दिल्ली। दो ओलंपिक पदक विजेता

जसपाल मेरे कोच बने रहेंगे : मनु भाकर नई दिल्ली। दो ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने कहा कि जसपाल राणा उनके कोच बने रहेंगे जिन्हें भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने पिस्टल निशानेबाजी का हाई परफॉर्मेंस ट्रेनर नियुक्त किया है। चार बार के एशियाई खेल चैंपियन राणा और मनु के बीच टोक्यो ओलंपिक से पहले मतभेद हो गए थे लेकिन पिछले साल पेरिस ओलंपिक से पहले दोनों फिर साथ आए। राणा के मार्गदर्शन में मनु एक ही ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली आजादी के बाद पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। मनु ने सोमवार रात वर्ष की बीबीसी की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी का पुरस्कार जीतने के बाद कहा, वह काफी प्रतिभाशाली हैं और मेरे लिए बहुत अच्छे कोच रहे हैं। हम अप्रैल में विश्व कप में जाएंगे, फिर जून में घरेलू स्पर्धाएं हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।