Manipur Security Forces Conduct Major Operation Arrest Three Militants and Seize 90 Weapons मणिपुर: घाटी से 90 हथियार और 728 गोला-बारूद जब्त, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsManipur Security Forces Conduct Major Operation Arrest Three Militants and Seize 90 Weapons

मणिपुर: घाटी से 90 हथियार और 728 गोला-बारूद जब्त

इंफाल घाटी के 5 जिलों से सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान इंफाल पश्चिम और मणिपुर: घाटी से 90 हथियार और 728 गोला-बारूद जब्त

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 July 2025 04:30 PM
share Share
Follow Us on
मणिपुर: घाटी से 90 हथियार और 728 गोला-बारूद जब्त

इंफाल घाटी के 5 जिलों से सुरक्षाबलों ने चलाया अभियान इंफाल पश्चिम और थौबल जिले तीन उग्रवादी गिरफ्तार इंफाल, एजेंसी। मणिपुर के पांच जिलों में सुरक्षा बलों ने शनिवार को 90 हथियार और 700 से अधिक गोला-बारूद एवं विस्फोटक जब्त किए। पुलिस ने एक बयान में यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के बाद इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिलों में एक साथ समन्वित खोज अभियान शुरू किया गया। अभियान में मणिपुर पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, सेना और असम राइफल्स की संयुक्त टीम शामिल रही। इस अभियान के दौरान 90 हथियार जब्त किए गए। इनमें एके सीरीज के तीन, एक एम16 राइफल, पांच इंसास राइफल, एक इंसास एलएमजी, चार एसएलआर, 20 पिस्तौल, चार कार्बाइन, सात .303 राइफल और आठ अन्य राइफल शामिल हैं।

कुल 728 गोला-बारूद और विस्फोटक में 21 ग्रेनेड और छह आईईडी शामिल हैं। इसके अलावा 21 मैगजीन और 24 वायरलेस हैंडसेट भी जब्त किए गए। वसूली करने वाले उग्रवादी पकड़े : पुलिस ने बताया कि जबरन वसूली करने वाले एक महिला समेत तीन उग्रवादियों को भी पकड़ा गया है। कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के सदस्य को इंफाल पश्चिम जिले के सलाम ममांग लेइकाई स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया। उसकी पहचान 47 वर्षीय सोरोखैबम इनाओचा सिंह के रूप में हुई है। वहीं पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की सदस्य 38 वर्षीय ओइनम रंजीता देवी को थौबल जिले के ओइनम सावोमबंग स्थित उसके आवास से पकड़ा। पीएलए के अन्य सदस्य को थौबल के लीरोंगथेल पित्रा इलाके से पकड़ा गया। उसकी पहचान 29 वर्षीय अहंतम सुरजीत सिंह के रूप में हुई है। वह नए सदस्यों की उग्रवादी संगठन में भर्ती करने एवं जबरन वसूली में शामिल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।