ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीअवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 20 पिस्तौल बरामद

अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 20 पिस्तौल बरामद

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचने वाले एक युवक को अपराध शाखा ने शुक्रवार रात भैरो मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20...

अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त युवक गिरफ्तार, 20 पिस्तौल बरामद
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 12 Aug 2017 11:36 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता मध्य प्रदेश से अवैध हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में बेचने वाले एक युवक को अपराध शाखा ने शुक्रवार रात भैरो मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 20 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल बरामद की हैं। आरोपी दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सैकड़ों हथियार सप्लाई कर चुका है। पुलिस उपायुक्त मधुर वर्मा के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में कई बदमाशों द्वारा अवैध हथियार इस्तेमाल किए जाने के मामले सामने आए थे। यह भी पता चला कि इनमें से अधिकांश हथियार मध्य प्रदेश से लाए गए थे। इसे ध्यान में रखते हुए अपराध शाखा की टीम ने जब छानबीन की तो पता चला कि मध्य प्रदेश के बच्चू और फौजी का गिरोह अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है। पुलिस ने इस गिरोह पर नजर रखने के साथ ही टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली। 11 अगस्त को अपराध शाखा को सूचना मिली कि इस गिरोह का एक बदमाश हथियारों की खेप लेकर भैरो मंदिर के पास किसी बदमाश को देने आएगा। इस जानकारी पर पुलिस ने रात 9 बजे छापा मारकर मध्य प्रदेश के धार निवासी उग्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से 20 पिस्तौल बरामद हुईं। इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला अपराध शाखा ने दर्ज किया है। पूछताछ में उसने बताया कि उनके गिरोह का सरगना बच्चू सिंह है, जो कई वर्षों से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त है। उग्र सिंह दो वर्ष पहले ही इस गिरोह से जुड़ा था। गिरोह हथियार पहुंचाने से पहले उसकी पूरी कीमत वसूल लेता था। दिल्ली-एनसीआर के कई गिरोह इनसे हथियार खरीदते हैं। ऐसे गिरोहों को लेकर भी पुलिस टीम जांच कर रही है। कोडवर्ड में बात करते थे आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपने ग्राहकों से कोडवर्ड में बात करते थे, ताकि पुलिस को उनके बारे में जानकारी न मिल सके। मोबाइल पर बातचीत के दौरान वह सरायकाले खां को ताजमहल, जबकि भैरो मंदिर को लाल किला बोलते थे। इस कारण पुलिस को यह पता नहीं चल पाता था कि हथियार कहां सप्लाई किए जाने हैं। हथियारों की कीमत .32 बोर की पिस्तौल को 25 हजार रुपये में बेचता था 9 एमएम की पिस्तौल की कीमत 30 हजार रुपये थी .30 बोर की पिस्तौल को वह 35 हजार रुपये में बेचता था

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें