Major Drug Bust in South Delhi Four Notorious Traffickers Arrested with 51 692 kg of Ganja चार तस्कर गिरफ्तार, 51 किलो गांजा बरामद, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMajor Drug Bust in South Delhi Four Notorious Traffickers Arrested with 51 692 kg of Ganja

चार तस्कर गिरफ्तार, 51 किलो गांजा बरामद

चारों आरोपियों के खिलाफ साकेत थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 Sep 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
चार तस्कर गिरफ्तार, 51 किलो गांजा बरामद

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी जिले की एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में रवि रोशन, धीरेन्द्र सिंह, रवि कुमार और दीनानाथ शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 51.692 किलोग्राम गांजा और एक टीएसआर बरामद किया। चारों आरोपियों के खिलाफ साकेत थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक, आठ सितंबर को साकेत क्षेत्र के खिड़की एक्सटेंशन, शेख सराय रोड और सतपुला झील के पास जांच के दौरान एक टीएसआर से 25.896 किलोग्राम गांजा मिला और दो आरोपी दबोचे गए।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि बिहार निवासी चंदन नामक शख्स इस गिरोह का सरगना है। उसके नेटवर्क से जुड़े अन्य गुर्गों में आरोपी रवि कुमार की गिरफ्तारी भी हुई। वहीं, 12 सितंबर को मूर्ति नगर स्थित फन सिनेमा के पास जाल बिछाकर दीनानाथ को पकड़ा गया, जिसके पास से 25.796 किलो गांजा मिला। पुलिस अब सरगना और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।