कुछ राहत, कुछ झटके लेकर आएगा नया साल
नई दिल्ली में नए साल 2025 की शुरुआत के साथ कई महत्वपूर्ण बदलाव होंगे। गैस सिलेंडर की कीमतें, कार खरीदने की लागत में वृद्धि, और ईपीएफओ पेंशनर्स के लिए नई सुविधाएं लागू होंगी। यूपीआई 123पे की भुगतान...

नई दिल्ली, एजेंसी। साल 2024 खत्म होने में महज चार दिन बचे हैं और नए साल के आगाज की तैयारियां देशभर में शुरू हो गई हैं। पहली जनवरी 2025 से देश में कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जिसका असर हर घर और हर जेब पर देखने को मिलेगा। इन बदलावों में रसोई में इस्तेमाल होने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से लेकर यूपीआई पेमेंट तक के नियम शामिल हैं। रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम नए साल से प्रभावित होने वाले हैं। 1. गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव होगा
एक जनवरी 2025 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां रसोई और व्यावसायिक एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन कर सकती हैं। बीते कुछ समय से तेल कंपिनयां कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ा रही हैं लेकिन 14 किलो वाले घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर हैं। इसके अलावा हवाई ईंधन की कीमतों में भी बदलाव संभव है।
2. महंगा हो जाएगा कार खरीदना
नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा। देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी हैं। इनमें एक से लेकर तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी होगी। कंपनियों ने इसका कारण उत्पादन शुल्क और लागत में वृद्धि बताया है।
3. ईपीएफओ खाताधारकों के लिए तोहफा
अगले साल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओð द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जाएगा, जो उनके लिए बड़ा तोहफा है। इसके तहत अब पेंशनर्स अपनी पेंशन राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए अतिरक्ति सत्यापन की जरूरत नहीं होगी। मार्च-अप्रैल तक एटीएम जैसी निकासी की सुविधा भी मिल सकती है।
यूपीआई 123पे से भुगतान की सीमा बढ़ेगी
आरबीआई द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन भुगतान की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की थी। इसकी लेन-देन की सीमा को बढ़ाने का फैसला किया है, जो कि एक जनवरी से लागू होगा। इसके बाद 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन भुगतान कर पाएंगे। इससे पहले तक यह सीमा 5,000 रुपये तक ही थी।
वायदा की कटान के दिन बदले
सेंसेक्स और बैंकेक्स की मासिक कटान के दिनों में बदलाव किया गया है। अब ये हर सप्ताह शुक्रवार को नहीं, बल्कि मंगलवार को होगी। तिमाही और छमाही कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी आखिरी मंगलवार को होगी। वहीं, दूसरी ओर एनएसई इंडेक्स ने निफ्टी 50 के मासिक सौदों के लिए गुरुवार का दिन तय किया है।
किसानों को बिना गारंटी ऋण मिलेगा
साल के पहले दिन से आरबीआई द्वारा किसानों को बिना गारंटी दो लाख रुपये तक का ऋण मिलेगा। बीते दिनों आरबीआई ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की सीमा में इजाफा करने का ऐलान किया था। पहले यह सीमा 1.6 लाख रुपये थी।
एपडी के नियमों में बदलाव
आरबीआई ने एनबीएफसी और एचएफसी के लिए एफडी से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ जरूरी प्रावधान किए गए हैं। इसमें जनता से जमा लेना, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखना और डिपॉजिट का बीमा कराना जैसे बदलाव शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।