Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra Police Busts Cricket Betting Racket in Akola 33 Arrested

महाराष्ट्र में क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 33 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के अकोला जिले में पुलिस ने क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस मामले में 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के निवासी शामिल हैं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
महाराष्ट्र में क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़, 33 गिरफ्तार

अकोला, एजेंसी। पुलिस ने महाराष्ट्र के अकोला जिले में क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस अवैध गतिविधि में संलिप्तता के लिए 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने बुधवार को यह जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सूचना पर स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मंगलवार को बार्शीटाकली थाना क्षेत्र के एमआईडीसी इलाके में एक फार्महाउस पर छापा मारा। यहां से गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश के रहने वाले व्यक्तियों सहित कुल 33 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि रैकेट में शामिल लोग सट्टा लगाने के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे। पुलिस ने 113 मोबाइल, 12 लैपटॉप, 10 बैंक पासबुक और 13 एटीएम कार्ड जब्त किए हैं। जबकि 54 बैंक खातों में 9.9 लाख रुपये फ्रीज करने की प्रक्रिया चल रही है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी संजय गुप्ता और फार्महाउस मालिक रवींद्र पांडे को भी हिरासत में लिया गया है। कुछ आरोपियों की पासपोर्ट प्रविष्टियों से पता चलता है कि उन्होंने दुबई की यात्राएं की थीं। संयोग से, आईसीसी वन-डे रैंकिंग में शीर्ष आठ टीमों की चैंपियंस ट्रॉफी बुधवार को शुरू हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें