Maharashtra Deputy CM Eknath Shinde Praises PM Modi for Strong Response to Pahalgam Terror Attack प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का कड़ा जवाब दिया : शिंदे, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsMaharashtra Deputy CM Eknath Shinde Praises PM Modi for Strong Response to Pahalgam Terror Attack

प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का कड़ा जवाब दिया : शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि खून का जवाब खून से दिया गया। शिंदे ने प्रतिद्वंद्वी...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Oct 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
प्रधानमंत्री ने पहलगाम हमले का कड़ा जवाब दिया : शिंदे

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का कड़ा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि खून का जवाब खून से दिया गया और तोपों ने गोलियों का जवाब दिया। शिवसेना की वार्षिक दशहरा रैली में बोलते हुए, शिंदे ने प्रधानमंत्री और सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया और यह संदेश दिया कि भारत और उसके पड़ोसी के बीच कोई और देश नहीं आएगा। उन्होंने आगे कहा कि यह केवल मोदी ही कह सकते थे और हमें इस पर गर्व होना चाहिए। प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) पर निशाना साधते हुए, शिंदे ने तंज कसा कि उनकी दशहरा रैली पाकिस्तान में होनी चाहिए थी।

शिंदे का यह बयान शिवसेना (यूबीटी) नेताओं द्वारा दिए गए एक बयान के जवाब में आया। शिवसेना (यूबीटी) ने कहा था कि शिंदे को पड़ोसी सूरत में अपनी पार्टी की रैली करनी चाहिए और गृह मंत्री अमित शाह को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करना चाहिए। शिंदे ने प्रतिद्वंद्वी गुट से कहा, हमारी रैली भारत में है और अगर यह सूरत में होती है, तो हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आमंत्रित करते । आपको हमारी आलोचना करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।