
मध्य प्रदेश ई-वाहन नीति बनाने वाला पहला राज्य : मोहन यादव
संक्षेप: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने ई-वाहनों के उपयोग की अपील करते हुए कहा कि इससे प्रदूषण और कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।...
भोपाल, एजेंसी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) नीति बनाने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि राज्य अब स्वच्छ ऊर्जा और भविष्य के इलेक्ट्रिक परिवहन का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार है। मंगलवार को विश्व इलेक्ट्रिक व्हीकल डे मनाए जाने से पूर्व उन्होंने यह बात कही। मोहन यादव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जलवायु परिवर्तन से निपटने के वैश्विक संकल्प के तहत देश के ई-वाहन निर्माण लक्ष्यों को हासिल करना प्रदेश की प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे प्रदूषण कम करने और कार्बन उत्सर्जन घटाने के लिए ई-वाहनों का उपयोग करें।
उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश में इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रमोशन बोर्ड का गठन होगा। यह बोर्ड विभागों के बीच तालमेल बनाएगा और ई-वाहन से जुड़ी समस्याओं का समाधान करेगा। उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के इस्तेमाल में देश के लिए आदर्श राज्य बनेगा।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




