ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीसड़क दुर्घटना में मरने वाले युवक के परिवार को मिला 16 लाख रुपये का मुआवजा

सड़क दुर्घटना में मरने वाले युवक के परिवार को मिला 16 लाख रुपये का मुआवजा

लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना का शिकार बने एक युवक के परिवार के सदस्यों को मोटर दुर्टना दावा अधिकरण (एमएसीटी) ने 16 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा देने का आदेश दिया...

सड़क दुर्घटना में मरने वाले युवक के परिवार को मिला 16 लाख रुपये का मुआवजा
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 03 Jul 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना का शिकार बने एक युवक के परिवार के सदस्यों को मोटर दुर्टना दावा अधिकरण (एमएसीटी) ने 16 लाख रुपये से अधिक का मुआवजा देने का आदेश दिया है। अधिकरण ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को उस व्यक्ति के परिवार को 16 लाख 64 हजार रुपये देने को कहा है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने उस वाहन का बीमा किया था जिसकी चपेट में आकर 25 वर्षीय युवक की मौत हुई। पीड़ित विकास कुशवाहा के परिवार में पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता और दो नाबालिग बहन-भाई हैं। बच्चों की आयु चार साल और एक साल है। एमएसीटी के पीठासीन अधिकारी राज कुमार की अदालत ने कहा कि प्रत्यक्षदर्शियों की गवाही पर विचार करने के बाद पाया गया कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी वजह से युवक की मौत हुई। पीड़ित के परिवार के सदस्यों ने मुआवजे के लिए याचिका में कहा कि जून 2014 को दुर्घटना के दिन कुशवाहा अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे और उनके भाई पीछे से एक अन्य मोटरसाइकिल से आ रहे थे। जब पीड़ित विकास मार्ग के निकट आउटर रिंग रोड पर पहुंचा तो लापरवाही से चलाया जा रहा एक ट्रक तेजी से आया और उसने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। इसके प्रभाव की वजह से वह सड़क पर गिर गए और ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गए और उन्हें गंभीर चोट आई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी उसी दिन मौत हो गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें