Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLuis Suarez Faces Three-Match Suspension in MLS for Spitting Incident
खेल : फुटबॉल - लुइस सुआरेज पर तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध

खेल : फुटबॉल - लुइस सुआरेज पर तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध

संक्षेप: लुइस सुआरेज पर तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध न्यूयॉर्क। इंटर मियामी के स्ट्राइकर लुइस

Tue, 9 Sep 2025 04:11 PMNewswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

लुइस सुआरेज पर तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध न्यूयॉर्क। इंटर मियामी के स्ट्राइकर लुइस सुआरेज पर मेजर लीग सॉकर (एमएलएस) ने तीन मैच का अतिरिक्त प्रतिबंध लगाया है। लीग ने सोमवार को बताया कि लीग कप के फाइनल में सिएटल साउंडर्स के एक कर्मचारी पर थूकने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ 38 वर्षीय खिलाड़ी की सजा नौ मैचों तक बढ़ गई है। आयोजकों ने उन पर पहले ही छह मैच का प्रतिबंध लगाया था। इससे वह अगले साल लीग कप में नहीं खेल पाएंगे। यह विवाद पिछले महीने फाइनल में मियामी की सिएटल से 0-3 की हार के बाद हुआ था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सुआरेज ने ओबेद वर्गास का गला पकड़ लिया था, जिसके बाद सर्जियो बुस्केट्स ने मिडफील्डर की ठोडी पर वार किया। उरुग्वे के फॉरवर्ड को साथियों ने तब रोका जब वह साउंडर्स के सुरक्षा निदेशक पर थूक रहे थे।