ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीझपटमारों को बाइक देने के लिए करता था चोरी

झपटमारों को बाइक देने के लिए करता था चोरी

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाताउत्तर जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधी दस्ते (एएटीएस) ने शुक्रवार को सराय रोहिल्ला से तीन बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी जगदीश ने बताया कि...

झपटमारों को बाइक देने के लिए करता था चोरी
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीSat, 09 Sep 2017 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाताउत्तर जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधी दस्ते (एएटीएस) ने शुक्रवार को सराय रोहिल्ला से तीन बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी जगदीश ने बताया कि वह झपटमारों को किराए पर देने के लिए बाइक चोरी करता था। जानकारी के अनुसार, एएटीएस को सूचना मिली कि एक फेरी वाला इलाके में घूमता है और इसके बाद इलाके से बाइक चोरी हो जाती हैं। इसके बाद एसआई प्रेम कुमार की टीम ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान 8 सितंबर को हेड कांस्टेबल प्रीतम को सूचना मिली कि सराय रोहिल्ला इलाके में एक फेरी वाला घूम रहा है। पुलिस ने शक के आधार पर फेरी वाले जगदीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की तीन बाइकें बरामद की, जो उसने इंद्रलोक, कोतवाली और शाहदरा से चोरी की थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यमुनापार के झपटमारों को किराए पर बाइक देता था। इसके बदले उसे अच्छी खासी रकम मिलती थी। बाइक चोरी करने के लिए वह और उसका साथ इलाके में फेरी वाला बनकर घूमते थे। जहां मौका मिलता था वहां पर वे बाइक चोरी कर लेते थे। फिलहाल पुलिस उसके साथी की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें