ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीजिसकी सगाई हुई समुदाय भवन बुक करने के लिए उसी को दिखाया मूत

जिसकी सगाई हुई समुदाय भवन बुक करने के लिए उसी को दिखाया मूत

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददातापूर्वी दिल्ली नगर निगम में अधिकारियों के भ्रष्टाचार का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। निगम के कुछ अफसरों ने एक जीवित युवक को मृत दिखकार उसकी तेरहवीं के नाम पर समुदाय भवन...

जिसकी सगाई हुई समुदाय भवन बुक करने के लिए उसी को दिखाया मूत
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 23 Nov 2017 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददातापूर्वी दिल्ली नगर निगम में अधिकारियों के भ्रष्टाचार का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। निगम के कुछ अफसरों ने एक जीवित युवक को मृत दिखकार उसकी तेरहवीं के नाम पर समुदाय भवन बुक कर दिया, जबकि युवक ने अपनी सगाई के लिए भवन बुक करवाया था।12 हजार हड़पने के लिए की हरकत : निगम अधिकारियों ने सगाई बुकिंग की रकम हड़पने के लिए यह निंदनीय हरकत की। सगाई के लिए 12 हजार रुपये में भवन बुक होता है, जबकि तेरहवीं के लिए मात्र 10 रुपये लिए जाते हैं। हेराफेरी के इस मामले में निगमायुक्त डॉ.रणवीर सिंह ने जांच सतर्कता विभाग को सौंपी दी है। स्थायी समिति के चेयरमेन प्रवेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक शुरू होने पर पार्षद सत्यपाल सिंह ने निगम अधिकारियों की इस करतूतों को उजागर किया। सत्यपाल ने बताया कि शकरपुर स्कूल ब्लॉक निवासी राजेंद्र कुमार नामक युवक अपनी सगाई के लिए निगम के सिटीजन सर्विस ब्यूरो (सीएसबी) में समुदाय भवन बुक कराने गया था। वहां अधिकारियों ने उससे 12 हजार 500 रुपये बुकिंग रकम, पांच हजार रुपये का ड्राफ्ट और 1500 रुपये सफाई के नाम पर जमा कराने के लिए कहा। यह रकम उसने वहां मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी को दे दी। उसके नाम से 18 नवंबर के लिए भवन बुक हो गया, जिसकी पर्ची संख्या (ईसी-009666 तथा 292555 ) है। समुदाय भवन शोक सभा/ रस्म पगड़ी के नाम से बुक किया गया था, जबकि उसमें राजेंद्र कुमार की सगाई समारोह का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों ने तेहरवीं के नाम पर समुदाय हाल बुक किया और राजेंद्र कुमार से बुकिंग की रकम लेकर अपनी जेब में रख ली।मेरे विभाग में भ्रष्टाचार का जो मामला सामने आया है, उसकी निंदा के लिए शब्द नहीं हैं। जिन अधिकारियों ने तेहरवीं के नाम पर छूट पॉलिसी का दुरुपयोग किया है, उनके खिलाफ सतर्कता विभाग जांच करेगा। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।- डॉ.रणवीर सिंह, निगमायुक्त

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें