Launch of Digital University Platform by Union Minister Ashwini Vaishnaw in New Delhi डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफार्म से मिलेगा कौशल, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsLaunch of Digital University Platform by Union Minister Ashwini Vaishnaw in New Delhi

डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफार्म से मिलेगा कौशल

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में नाइलिट के डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा सपना पूरा हुआ है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Oct 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफार्म से मिलेगा कौशल

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान यानी नाइलिट के डिजिटल यूनिवर्सिटी प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज एक बहुत बड़ा सपना पूरा हुआ है। तीन वर्ष पहले यह सपना देखा था कि भारत की एक डिजिटल यूनिवर्सिटी हो, जो नाइलिट के साथ पूरा हुआ है। यह अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सुरक्षा, डेटा साइंस और सेमीकंडक्टर जैसे विशिष्ट तकनीकी क्षेत्रों में उद्योग-केंद्रित पाठ्यक्रम उपलब्ध कराएगा। इसमें पाठ्यक्रम एवं शिक्षण सामग्री डिजिटल शिक्षण मोड और वर्चुअल लैब्स शामिल होंगे, जिससे छात्रों को वास्तविक उद्योग-स्तरीय अनुभव मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बड़ा लक्ष्य हम सभी के सामने रखा था। इस विश्वविद्यालय से परिवहन क्षेत्र का हर उद्योग जुड़ा है। आज नाइलिट के निदेशक ने कई अच्छे एमओयू किए हैं। यह अच्छा प्रयास है लेकिन नाइलिट के निदेशक से कहूंगा कि वह उद्योग क्षेत्र की शीर्ष 500 कंपनियों की सूची बनाए और फिर उनके साथ समझौता करें। केवल एमओयू के साथ काम रुकना नहीं है। हर उद्योग के साथ एक ही लक्ष्य देना है कि इंडस्ट्री की जरूरत क्या है और वह क्या चाहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।