ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीनारियल से बड़े आकार का थायराइड ट्यूमर निकाला

नारियल से बड़े आकार का थायराइड ट्यूमर निकाला

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने 72 वर्षीय...

नारियल से बड़े आकार का थायराइड ट्यूमर निकाला
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 27 Oct 2022 05:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता।

दिल्ली के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों ने 72 वर्षीय मरीज की गर्दन से नारियल से बड़े आकार का थायराइड ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाल लिया। बिहार के बेगुसराय के रहने वाले रघुवीर (नाम बदला हुआ) को पिछले छह महीने से सांस लेने और खाने-पीने की चीजों को निगलने में दिक्कत थी। उसे उपचार के लिए सर गंगाराम अस्पताल में लाया गया।

सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. संगीत अग्रवाल ने बताया कि गर्दन में तितली के आकार की थायराइड ग्रंथि होती है। लेकिन ट्यूमर होने की वजह से यह नारियल से बड़े आकार की हो गई थी। जिसका वजन लगभग एक किलोग्राम और आकार 18-20 सेंटीमीटर के बीच था। मरीज को पिछले 25 साल से ट्यूमर था। जो धीरे-धीरे बढ़ रहा था। मगर, उसे इस बात का अहसास नहीं था। जांच कराने पर ट्यूमर के बारे में पता चला। डॉ. ने बताया कि इतना बड़ा ट्यूमर का मामला पहली बार सामने आया था। सामान्य तौर पर तितली के आकार वाली थायराइड ग्रंथि का आकार 3-4 सेंटीमीटर और वजन 10-15 ग्राम होता है। मगर, इस मामले में स्थिति पूरी उलट थी। मरीज की उम्र अधिक होने की वजह से सर्जरी करना भी चुनौती थी। ट्यूमर की वजह से विंड पाइप संकुचित हो चुकी थी। साथ ही ट्यूमर हटाने के दौरान मरीज की आवाज को भी बचाना जरूरी था। मरीज की सर्जरी करने में करीब तीन घंटे का समय लगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें