ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News NCR नई दिल्लीहवाई अड्डे पर कोविड सेंटर का उद्घाटन

हवाई अड्डे पर कोविड सेंटर का उद्घाटन

नई दिल्ली (प्र.सं)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हवाई अड्डे पर भी

हवाई अड्डे पर कोविड सेंटर का उद्घाटन
हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीThu, 28 Oct 2021 06:10 PM
ऐप पर पढ़ें

नई दिल्ली (प्र.सं)। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए हवाई अड्डे पर भी स्वास्थ्य सेवाओं को ज्यादा समर्थ बनाया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को टर्मिनल-दो पर 85 बेड वाले कोविड हेल्थकेयर सेंटर का उद्घाटन किया।

इस हेल्थकेयर सेंटर के जरिए कोविड की आशंका वाले मरीजों को आइसोलेशन में रखने, उपचार मुहैया कराने आदि में मदद मिलेगी। हवाई अड्डे पर तैनात कर्मचारी भी इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकेंगे। इस मौके पर जीएमआर समूह के निदेशक एयरपोर्ट जीबीएस राजू, सीईओ डायल विदेह कुमार, पंकज साहनी और अन्य मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें