सीबीआई को 3डी लेजर मैपिंग की आखिरी रिपोर्ट का इंतजार
- अपराध स्थल को चिन्हित करना संभव हो सकेगा कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल
कोलकाता, एजेंसी। आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से दरिंदगी के मामले में एक वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी ने बताया कि जांच एजेंसी को आपातकालीन वार्ड की 3डी लेजर मैपिंग की आखिरी रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि डॉक्टर को किस स्थान पर प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या की गई। अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि केंद्रीय एजेंसी को 3डी मैपिंग रिपोर्ट आने के बाद सबूतों से जानबूझकर छेड़छाड़ की पुष्टि होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि सेमिनार हॉल वास्तविक अपराध स्थल का केवल एक प्रतिरूप है और 3डी मैपिंग ने इसकी पुष्टि की है। उम्मीद है कि अंतिम रिपोर्ट हमारे निष्कर्षों को मान्य करेगी। एजेंसी के एक अन्य सूत्र ने पुष्टि की कि सीबीआई 30 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई के दौरान अपनी स्टेटस रिपोर्ट में निष्कर्ष पेश कर सकती है।
साक्ष्यों का मिलान होगा
एजेंसी की एक विशेष टीम ने अपराध स्थल पर उन्नत लेजर स्कैनिंग तकनीक का उपयोग करते हुए 18 अगस्त को 3डी मैपिंग की थी। अधिकारी ने कहा कि यदि साक्ष्य अन्य संभावनाओं से मेल खाते हैं, तो अपराध स्थल का एक नया स्केच तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीबीआई अपराध स्थल को सटीक रूप से निर्धारित करने के लिए परिस्थितिजन्य साक्ष्य का भी इस्तेमाल करेगी। इसमें मोबाइल फोन टावर से मिले आंकड़ों के विश्लेषण से पहचान में आए मोबाइल नंबर भी शामिल होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।